AFFORDABLE HOUSING
भिवाड़ी शहर दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र मैं आने के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर तेजी से बढ़ रहे औद्योगिक क्षेत्र के तौर पर जाना जाता है राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या NH-8 से लगभग 5 किमी की दूरी पर स्थित होने एवं दिल्ली और जयपुर से बेहतर कनेक्टिविटी होने की वजह से रहने एवं निवेश के लिए आदर्श स्थान है लगभग 250 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैले भिवाड़ी परिसर में 7 से अधिक औद्योगिक क्षेत्र जैसे टपूकडा, चौपानकी,कहरानी, पथरेड़ी, खुशखेड़ा, सलारपुर, कारोली एवं भिवाड़ी प्रमुख औद्योगिक केंद्र हैं। दिल्ली से निकटता और ३००० से ज्यादा औद्योगिक इकाइयों के कारण भिवाड़ी को आज एक प्रमुख विकसित औद्योगिक टाउनशिप के रूप में उत्तर भारत में पहचान है
भिवाड़ी, NH-8 और दिल्ली-जयपुर विकास गलियारे के मध्य में होने की कारण एवं दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे (DMIC), रैपिड रेल से कनेक्टिविटी की प्रस्तावित योजना और अपेक्षाकृत कम बजट के घर उपल्ध होने की कारन भविष्य के महानगर के रूप में देखा जाता है।
परियोजना की विशेषताएं
पूर्णतः सुरक्षित टाउनशिप
सभी स्वीकृतियां प्राप्त
हाईवे पर स्थित
परिसर में आकर्षक मंदिर
ग्राहकों की सुविधा के लिए कमर्शियल काम्प्लेक्स
चौड़ी सड़कें
खुले पार्क
3 km के अंदर 5 CBSE स्कूल
100 से भी अधिक परिवार निवासित
4 km के अंदर 3000 से अधिक औधोगिक इकाइयां
किस्तों मै भुगतान
अफोर्डेबल आवास योजना
अफोर्डेबल आवास योजना के अनुसार सिर्फ 15.30 लाख कीमत में 2BHK Ground+2 का पंजीकरण किया जा रहा है। इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन आवदेन कर सकता है
सबका सपना घर हो अपना
लोन सुविधा 90% सबका सपना घर हो अपना। सबका साथ सबका विकास (ब्याज सब्सिडी, 2,67,000), अफोर्डेबल जन आवास योजना में सबके के लिए आवास है।
सभी के लिए अफोर्डेबल आवास
अफोर्डेबल जन आवास योजना में राजस्थान में सभी के लिए अफोर्डेबल आवास है। सरकार के नियम के अनुसार बुक करें और सब्सिडी प्राप्त करें।
GOVT. HOUSING SCHEME
Right to adequate housing is a basic human right. The Government of Rajasthan accords high priority to the housing sector in genral and for economically weaker sections and low income group families in perticular. To achieve the goal of ‘Affordable Housing for All’ and integrated habitat development we in Rajasthan need to ensure equitable supply of land, shelter and services at prices affordable by all.
To fulfill the basic need of shelter, a new policy has been framed as ‘Affordable Awas Yojana’. This policy has been prepared after thorough review of the existing policy and the shortcomings identified have been plugged after extensive stakholder consultations. In this policy, initiatives taken by the Government of India to provide ‘Housing for All’, have also been incorporated to provide incentives to the beneficiaries.
It is expected that the provisions made in the policy would attract private investment for construction of quality and affordable houses for economically weak and low income groups of the society.
4 KM की परिथि मै आने वाली प्रमुख औद्योगिक इकाई
- Honda
- Micromax
- Badve
- Fiem
- Shree Cement
- Honda
- Micromax
- Badve
- Fiem
- Shree Cement
अफोर्डेबल आवास योजना
अफोर्डेबल आवास योजना के अनुसार कम कीमत में मकानों का पंजीकरण किया जा रहा है। इच्छुक व्यक्ति फॉर्म जमा करके रसीद प्राप्त करे
सभी के लिए अफोर्डेबल आवास
सबका सपना घर हो अपना
लोन सुविधा 90% सबका सपना घर हो अपना। सबका साथ सबका विकास (ब्याज सब्सिडी, 2,67,000), अफोर्डेबल जन आवास योजना में सबके के लिए आवास है।
किराये का नहीं अब घर होगा खुद का
विकास की तरफ अगला कदम, हर परिवार का हो अपना घर।। किराये का नहीं अब घर होगा अपना खुद का…मात्र 250/- प्रतिदिन में !
आज ही आवेदन करे ड्रॉ तिथि 2 Oct 2024
पात्रता और शर्ते
1. योजना
i. अफोर्डेबल योजना निजी विकासकर्ता SWARNDHARA HOUSING LLP के राजस्थान राज्य सरकार के साथ अनुबंध के तहत फ्लैट्स भिवाड़ी (दिल्ली, एन.सी.आर.) में बनाए जा रहे हैं इस योजना में. 2 BHK फ्लैट हेतु आवेदनपत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।
(ii) फ्लैद्स का विवरण | ||
---|---|---|
फ्लैट का प्रकार | क्षेत्रफल स्क्वेयर फीट में | नेट मूल्य |
2 BHK | 550 वर्ग फुट | 15,30,000/- |
2 BHK | 610 वर्ग फुट Graund floor | 15,70,000/- |
1 bhk | 550 वर्ग फुट | 13,30,000 |
2. पात्रता
(i) आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए ।
(ii) आवेदक को वयस्क होना चाहिए अर्थात आवेदन पत्र जमा कराने की तिथि को आवेदक की आयु 18 वर्ष पूरी होनी चाहिए।
(iii) आवेदक का किसी भी बैंक में खाता होना अनिवार्य है, एवं आवेदन पत्र में उसका विवरण अवश्य भरें | यह माना जाता है कि बैंक ने ऐसे खातों के संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक के *KYC* मानकों का पालन किया है। सफल आवेदक का पंजीकरण शुल्क वापिस नहीं किया जायेगा |
(iv) परिवार से अभिप्राय पति / पत्नी और आश्रित संबंधियों से है।
(v) पात्रता की शर्ते पूरा करने पर पति / पत्नी दोनों अलग-अलग इस शर्त पर फ्लैट के लिए आवेदन कर सकते हैं कि दोनों के सफल होने पर केवल एक को ही फ्लैट आवंटित किया जाएगा।
3. आवेदन कैसे करें –
i. इस योजना में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन हमारी वेबसाइट swarndharahousing.com पर जा कर कर सकते है या आवेदन पत्र हमारे चुनिंदा विक्रय केन्द्र पर उपलब्ध है | आवेदन पत्र हमारे विक्रय प्रतिनिधि से या विक्रय केन्द्र से रू 50/- राशि देकर प्राप्त किये जा सकते है।
ii. आवंटन ड्रॉ के माध्यम से किया जायेगा।
iii. ड्रॉ में सफल आवंटन के पश्चात् आवंटन रद्द नहीं किया जावेगा | आवंटन रद्द कराने पर पंजीकरण राशि / जमा राशि जब्त हो जावेगी ।
iv. ड्रॉ में सफल आवंटन के पश्चात आवंटी को ड्रॉ की तिथी पर भवन की 10% राशि का डिमांड ड्राफ्ट जो “SWARNDHARA HOUSING LLP” के नाम पर देय होगी, जमा करवानी होगी, अन्यथा उनका आवंटन निरस्त कर फ्लैट किसी अन्य हितग्राही को आवंटित कर दिया जाएगा।
v. किसी भी सशर्त आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा | अपूर्ण आवेदन पत्रों को आवेदक को बिना कोई कारण बताए सीधे ही अस्वीकार करदिया जाएगा |
vi. ड्रॉ की तिथी से 60 दिनों के अंदर भवन क्रेता अनुबंध पत्र (ATS) रजिस्टर्ड कराना अनिवार्य होगा।
vii. भवन की कीमत के अतिरिक्त 1% GST शुल्क देय होगा |
आंवटन की प्रकिया
i. आवंटन ड्रा के माध्यम से ऑनलाइन निकला जायेगा।
ii. पात्र आवेदकों को उपलब्ध प्लॉट्स के आधार पर ड्रा के माध्यम से आवंटन किया जायेगा।
5. आंवटन का परिणाम
i. सफल आवेदकों की सूची कार्यालयों के मुख्य सुचना पटल पर देखी जा सकती है।
ii. ड्रॉ का परिणाम वेबसाइट swarndharahousing.com पर देखा जा सकता है |
iii. सफल आंवटियों को आंवटन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से भेजे जाएंगे तथा ड्रॉ का परिणाम देखने की पूर्ण जिम्मेदारी आवेदक की होगी |
iv. सफल आवंटियों के आवंटन की सूचना उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नम्बर पर मेसेज द्वारा भी दी जाएगी | अतः अपना मोबाइल नम्बर स्पष्ट रूप से अंकित करें।
v. अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें
अन्य महत्वपूर्ण शर्तें
- 1. आवंटी को लीज डीड पंजीयन का खर्च स्वयं वहन करना होगा तथा उसके पश्चात् ही भवन का भौतिक कब्जा सुपुर्द किया जायेगा।
- 2. किसी भी प्रकार का कर या शुल्क अगर केन्द्र या राज्य सरकार को देय है तो इसकी समस्त उत्तदायित्व आवंटी का होगा। किसी भी प्रकार के कानूनी विवाद की दशा में न्यायिक क्षेत्राधिकार भिवाड़ी होगा।